Darshan Raval - Baarishon Mein Lyrics

Lyrics Baarishon Mein - Darshan Raval




इतना तेरा इंतज़ार किया
दिल को ख़फ़ा १०० बार किया
तुझसे वफ़ा मैंने की इस क़दर
तेरी जुदाई से प्यार किया
टूट जाएँ जो रिश्ते, लाज़मी तो नहीं ये
कि दिलों से मोहब्बत हो ख़तम
बारिशों में जब याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं, मुस्कुराते हैं ग़म
मैं ज़मीं की तरह तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह लौट आओ, सनम
बारिशों में जब याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं, मुस्कुराते हैं ग़म
छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहाँ नज़ारा लगता है?
छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहाँ नज़ारा लगता है?
तोड़ के पैरों में जो रखा है
वो दिल हमारा लगता है
जानता हूँ मैं, यूँ तो तुम कभी ना मिलोगे
फिर भी तुमको ही ढूँढें ये क़दम
बारिशों में जब याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं, मुस्कुराते हैं ग़म
मैं ज़मीं की तरह तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह लौट आओ, सनम
बारिशों में जब याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं, मुस्कुराते हैं ग़म



Writer(s): Saini Gurpreet, G. Sharma Gautam, Rajendrakumar Raval Darshan


Darshan Raval - Baarishon Mein
Album Baarishon Mein
date of release
08-07-2022



Attention! Feel free to leave feedback.
//}