A.R. Rahman, Jaswinder Singh & Shiraz Uppal - Raanjhanaa Lyrics

Lyrics Raanjhanaa - Jaswinder Singh , Shiraz Uppal



आजा आजा दिल के गाव राहे देखे कोई
जागेगी फिर किस्मत सोने
जागेगी फिर किस्मत सोने थी अब तक जो सोयी
हुई चारो ओर शेहनाई
शोर तू मेरी ओर चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर दिल के चोर
कर मेरी भोर मुख दिखला
रांझना हुआ मैं तेरा, कौन तेरे बिन मेरा
रौनके तुम्ही से मेरी, कौन तेरे बिन मेरा
तेरा है चार झुकेला, कौन तेरे बिन मेरा
कौन तेरे बिन मेरा
हुई चारो ओर शेहनाई
शोर तू मेरी ओर अब चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर दिल के चोर
कर मेरी भोर मुख दिखला
तन थिरके थिरके मन बेहके बेहके
तेरा केहके केहके खुदको
मेरे दिल की बात जाने कायनात
तेरे दिल की खबर बस मुझको
तन थिरके थिरके मन बेहके बेहके
तेरा केहके केहके खुदको
मेरे दिल की बात जाने कायनात
तेरे दिल की खबर बस मुझको
आना बाते प्यार गिलाना, आना थोडा प्यार जगाना
रांझना हुआ मैं तेरा, कौन तेरे बिन मेरा
हो कौन तेरे बिन मेरा
रंग बिखरा बिखरा सब निखरा निखरा
जाये जिधर जिधर ये नैना
मुझे खुद्पे नाज हुआ पगला आज
रहा अपने ही बस हु मैं ना
रंग बिखरा बिखरा सब निखरा निखरा
जाये जिधर जिधर ये नैना
मुझे खुद्पे नाज हुआ पगला आज
रहा अपने ही बस हु मैं ना
आना मुझे बस कर लेना, आना जा हस कर लेना
हुई चारो ओर शेहनाई
शोर तू मेरी ओर चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर दिल के चोर
कर मेरी भोर मुख दिखला
रांझना हुआ मैं तेरा, कौन तेरे बिन मेरा
रौनके तुम्हीसे मेरी, कौन तेरे बिन मेरा
तेरा है चार झुकेला, कौन तेरे बिन मेरा
हुई चारो ओर शेहनाई
शोर तू मेरी ओर चल निकला
चढ़ी प्रेम लोर दिल के चोर



Writer(s): Irshad Kamil, A R Rahman


A.R. Rahman, Jaswinder Singh & Shiraz Uppal - Raanjhanaa
Album Raanjhanaa
date of release
27-05-2013



Attention! Feel free to leave feedback.