A. R. Rahman - Param Sundari Lyrics

Lyrics Param Sundari - A. R. Rahman



बीकानेरी छोकरी
संतरे की टोकरी
घर तो छुड़वाया
अब क्या छुड़ायेगी नौकरी
Romeo Romeo
गली के Romeo
भोली शकल वाले
सारे के सारे फरेबियों
Romeo Romeo
भाड़े के प्रेमियों
काहे गले पड़े हो
बिन बुलाए बारातियों
ले तो गई कलेजा
संग में हमें भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीना ज़ोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादमबरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
सर से पैर तलक
बेतहाशा हुस्न से भारी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
पैरों में पायल की बेड़ी से
बंधके मैं ना रहने वाली
मैं अल्हड़ पूर्वा के जैसी हुं
परदेसों तक बहने वाली
मुझे गहनों से बढ़के
सपनों की चाहत है
जिन सपनों को सच हो
जाने की आदत है
कट्टी है मेरी मर्दों से
यारी फिल्मों के पर्दों से
ले तो गई कालेजा
संग में हम भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीना ज़ोरी
कभी लगे Monalisa
कभी कभी लगे Lolita
और कभी जैसे कादमबरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
सर से पैर तलक
बेतहाशा हुस्न से भारी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
छुना नहीं छुना छुना नहीं
छुना छुना नहीं मुझको
होना नहीं होना होना नहीं
तेरी होना नहीं मुझको
हाथ जोड़ चाहे पांव पड़
परवाह नहीं मुझको
ना नाना ना नाना नाना
ना ना ना ना नाना नाना नाना नाना
बीकानेरी छोकरी
संतरे की टोकरी
घर तो छुड़वाया
अब क्या छुडायेगी नौकरी
देख के कमर तेरी
भागे नब्ज़ मेरी
जैसे घड़ी का कांटा
हिकरी डिकेरी डॉकरी



Writer(s): A R Rahman, Amitabh Bhattacharya


A. R. Rahman - Mimi (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Mimi (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
16-07-2021




Attention! Feel free to leave feedback.