Arijit Singh - Jo Tum Aa Gaye Ho Lyrics

Lyrics Jo Tum Aa Gaye Ho - Arijit Singh



Mmm-mmm, तुम...
थोड़ी सी अजनबी हो तुम
थोड़ी अपनी सी भी हो तुम
देखा है ये जहाँ
कोई तुम जैसा कहाँ
तुम...
कैसे बताऊँ मैं क्या हो तुम?
शायद मेरा खोया पता हो तुम
तुमसे मिल के लगा
मैं ख़ुद से भी हूँ मिल गया
जो तुम गए हो तो ऐसा लगा है
मेरी धड़कनें हैं गूँजी हुई बस एक नाम से
जो बेताबियाँ हैं, जो बेचैनियाँ हैं
सुकून इन्हें ना सुबह से है, ना है शाम से
मेरा ख़्वाब हो, मेरी आरज़ू
तमन्ना मेरी, मेरी जुस्तजू
मैं एक पल को भी
जो तुम बिन रहूँ तो कैसे रहूँ?
Whoa-oh-oh, तुम...
नूर हो, रोशनी हो तुम
कम ना हो जो ख़ुशी वो हो तुम
सोचता हूँ
यहाँ कोई तुम जैसा कहाँ
जो तुम गए हो तो ऐसा लगा है
मेरी धड़कनें हैं गूँजी हुई बस एक नाम से
जो बेताबियाँ हैं, जो बेचैनियाँ हैं
सुकून इन्हें ना सुबह से है, ना है शाम से



Writer(s): Anirudh Ravichander, Instrumental


Attention! Feel free to leave feedback.