Arijit Singh feat. Jeet Gannguli - Baatein Ye Kabhi Na (From "Khamoshiyan") (Male Version) Lyrics

Lyrics Baatein Ye Kabhi Na (From "Khamoshiyan") (Male Version) - Arijit Singh , Jeet Gannguli



बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहां जाए महफ़ूज़ हो
तू जहां जाए महफ़ूज़ हो
दिल मेरा मांगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयां
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जागी भी है, रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घड़ी मिलके तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पाके तुमसे जुदा
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा



Writer(s): SAYEED QUADRI, JEET GANNGULI


Arijit Singh feat. Jeet Gannguli - Arijit Singh Love Stories
Album Arijit Singh Love Stories
date of release
07-08-2015




Attention! Feel free to leave feedback.