Arijit Singh feat. Sushant Singh Rajput & Sara Ali Khan - Jaan 'Nisaar (Arijit) Lyrics

Lyrics Jaan 'Nisaar (Arijit) - Arijit Singh , Sushant Singh Rajput




ना मारेगी दीवानगी मेरी, ना मारेगी आवारगी मेरी
कि मारेगी ज़्यादा मुझे मौत से नाराज़गी तेरी
क्यूँ इतना हुआ है तू ख़फ़ा? है ज़िद किस बात की तेरी?
कि मारेगी ज़्यादा मुझे मौत से नाराज़गी तेरी
जाँ-निसार है, जाँ-निसार
तेरे प्यार पे, मेरे यार, जाँ-निसार है, mmm
दुनिया-ज़माने से रिश्ते मिटाए हैं
तुझसे ही यारी है हमारी, एक बार तो
मैंने निभाया है, करके दिखाया है
ले, तेरी बारी, इक वारी तू भी प्यार निभा
तू भी प्यार निभा, ओ, यारा
तेरी बेरुख़ी से है बड़ी उमर इंतज़ार की मेरी
कि मारेगी ज़्यादा मुझे मौत से नाराज़गी तेरी
क्यूँ इतना हुआ है तू ख़फ़ा? है ज़िद किस बात की तेरी?
कि मारेगी ज़्यादा मुझे मौत से नाराज़गी तेरी
जाँ-निसार है, जाँ-निसार
तेरे प्यार पे, मेरे यार
जाँ-निसार है, जाँ-निसार
तेरे प्यार पे, मेरे यार, जाँ-निसार है, mmm



Writer(s): Amit Surrendra Trivedi, Amitabh Bhattacharya




Attention! Feel free to leave feedback.