Arpita Chakraborty - Tashn-e-Ishq Lyrics

Lyrics Tashn-e-Ishq - Arpita Chakraborty



बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में ही रंग जाऊँ
बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में ही रंग जाऊँ
रहूँ ना मैं ज़रा मुझमें
तेरी हो के ही रह जाऊँ
किसी से ना कहा है जो
तुम्ही से बात वो कह दूँ
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दूँ
यह सुकूँ, यह जुनूँ
ये टशन-ए-इश्क़ है
बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में ही रंग जाऊँ
रहूँ ना मैं ज़रा मुझमें
तेरी हो के ही रह जाऊँ
मुझसे ना दूर जा, इल्तज़ा है मेरी
मुझपे हक़ है तेरा, ये जाँ है तेरी
अब मेरा, सब तेरा, ख़्वाहिशें बस तेरी
किसी से ना कहा है जो
तुम्ही से बात वो कह दूँ
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दूँ
मैं हूँ तेरी, तू है मेरा
ये टशन-ए-इश्क़ है
बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में ही रंग जाऊँ
रास्तों पे तेरे निगाहें मेरी
बस तेरे वास्ते दुआएँ मेरी
बेवजह, हर जगह, हर घड़ी कहने लगी
किसी से ना कहा है जो
तुम्ही से बात वो कह दूँ
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दूँ
है आरज़ू, बस तू ही तू
ये टशन-ए-इश्क़ है
बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में ही रंग जाऊँ
रहूँ ना मैं ज़रा मुझमें
तेरी हो के ही रह जाऊँ
किसी से ना कहा है जो
तुम्ही से बात वो कह दूँ
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दूँ
यह सुकूँ, यह जुनूँ
ये टशन-ए-इश्क़ है
बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में ही रंग जाऊँ
रहूँ ना मैं ज़रा मुझमें
तेरी हो के ही रह जाऊँ



Writer(s): Nadeem Khan, Amzhad Nazakai Khan, Sanjeev Chaturvedi


Arpita Chakraborty - Tashn E Ishq
Album Tashn E Ishq
date of release
10-08-2015



Attention! Feel free to leave feedback.