Asha Bhosle feat. Kishore Kumar - Aankhon Aankhon Mein Lyrics

Lyrics Aankhon Aankhon Mein - Kishore Kumar , Asha Bhosle




आँखों-आँखों में हम तुम
हो गए दीवाने
बातों-बातों में देखा
बन गए अफ़साने
आँखों-आँखों में हम तुम
हो गए दीवाने
याद करो ये सबने कहा था
दिल जो दिया तो ये हाल होगा
चैन आएगा, नींद आएगी
किसी का कहा हम तुम माने नहीं माने
आँखों-आँखों में हम तुम
हो गए दीवाने
हम अजनबी थे, तुम थे पराए
एक दूसरे के दिल में समाए
हम और तुम में उफ़ ये मोहब्बत
कैसे हो गई हम तुम जानें नहीं जानें
बातों-बातों में देखा
बन गए अफ़साने
कितनी हसीन ये तनहाइयाँ हैं
तनहाइयों में रुसवाईयाँ हैं
रुसवाईयों से डरते नहीं हम
छोड़ो प्यार की बातें, छोड़ो ये बहाने
आँखों-आँखों में हम तुम
हो गए दीवाने
बातों-बातों में देखा
बन गए अफ़साने



Writer(s): A Shamsheer


Attention! Feel free to leave feedback.