Asha Bhosle feat. Kumar Sanu - Agar Zindagi Ho Lyrics

Lyrics Agar Zindagi Ho - Kumar Sanu , Asha Bhosle



अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर मौत हो तो वो हो तुझ से पहले
अगर मौत हो तो वो हो तुझ से पहले
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर मौत हो तो वो हो तुझ से पहले
अगर मौत हो तो वो हो तुझ से पहले
बलमा-बलमा, बलमा-बलमा
अब दिल लगता कहीं ना तेरे बिना
अब दिल लगता कहीं ना तेरे बिना
मुश्किल होगा जीना तेरे बिना
मिलके वादा कर ले, जब तक होगा दम में दम
साथ नहीं छोड़ेंगे चाहे ख़ुशियाँ हो या ग़म
बलमा-बलमा, बलमा-बलमा
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
मुझ को मिली हैं साँसें तेरे लिए
मुझ को मिली हैं साँसें तेरे लिए
ख़्वाब सजाएँ आँखें तेरे लिए
अब ना कभी रूठे ये तेरे वादों का मौसम
मेरी यादों में महके तेरी यादों का मौसम
बलमा-बलमा, बलमा-बलमा
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
जब तक ये दुनिया, ये आलम रहे
जब तक ये दुनिया, ये आलम रहे
प्यार तेरा इस दिल में बालम रहे
मेरे प्यासे दिल पे ना कोई दूजा रंग चढ़े
कम ना हो हर लम्हा, तेरी चाहत और बढ़े
बलमा-बलमा, बलमा-बलमा
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो तेरे संग हो
अगर मौत हो तो वो हो तुझ से पहले
अगर मौत हो तो वो हो तुझ से पहले
बलमा-बलमा, बलमा-बलमा
बलमा-बलमा, बलमा-बलमा



Writer(s): Sameer


Asha Bhosle feat. Kumar Sanu - Balmaa (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Balmaa (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
01-01-1992



Attention! Feel free to leave feedback.