Atif Aslam, DJ Suketu & Pritam with Aks, Atif Aslam, DJ Suketu, Pritam & AKS - Be Intehaan - Remix Lyrics

Lyrics Be Intehaan - Remix - DJ Suketu , Atif Aslam , Pritam , aks



बे-इन्तहाँ...
बे-इन्तहाँ...
बे-इन्तहाँ, बे-इन्तहाँ
यूँ प्यार कर, बे-इन्तहाँ
देखा करूँ, सारी उमर
तेरे निशाँ, बे-इन्तहाँ
कोई कसर ना रहे
मेरी खबर ना रहे
छू ले मुझे इस कदर, बे-इन्तहाँ
बे-इन्तहाँ...
जब साँसों में तेरी साँसें घुली तो
फिर सुलगने लगे (सुलगने लगे)
एहसास मेरे मुझसे कहने लगे (मुझसे कहने लगे)
हाँ, बाहों में तेरी के जहाँ दो
यूँ सिमटने लगे
सैलाब जैसे कोई बहने लगे
खोया हूँ मैं आगोश में
तू भी कहाँ अब होश में
मखमली रात की हो ना सुबह
बे-इन्तहाँ, बे-इन्तहाँ
यूँ प्यार कर, बे-इन्तहाँ
देखा करूँ, सारी उमर
तेरे निशाँ, बे-इन्तहाँ
बे-इन्तहाँ...
हाँ, छू तो लिया है ये जिस्म तूने
रूह भी चूम ले (चूम ले)
अल्फ़ाज़ भीगे-भीगे क्यूँ हैं मेरे? (क्यूँ हैं मेरे?)
दो बेखबर भीगे बदन
हो बेसबर भीगे बदन
ले रहे रात भर अंगड़ाईयाँ
बे-इन्तहाँ, बे-इन्तहाँ
यूँ प्यार कर, बे-इन्तहाँ
देखा करूँ, सारी उमर
तेरे निशाँ, बे-इन्तहाँ
कोई कसर ना रहे
मेरी खबर ना रहे
छू ले मुझे इस कदर, बे-इन्तहाँ
बे-इन्तहाँ...




Atif Aslam, DJ Suketu & Pritam with Aks, Atif Aslam, DJ Suketu, Pritam & AKS - Race 2
Album Race 2
date of release
14-01-2013



Attention! Feel free to leave feedback.