Fredrick, Ryan Victor & Deepali Sathe - Waqt Gaya Thum Romantic (feat. Ryan Victor & Deepali Sathe) Lyrics

Lyrics Waqt Gaya Thum Romantic (feat. Ryan Victor & Deepali Sathe) - Fredrick, Ryan Victor & Deepali Sathe



वक़्त गया थम
मैं तुम हुए हम
मिट गयी दूरियां जो थी कभी दरमियान
ऐसा ये मौसम
चल चल पड़े हम
प्यार की राहों में कोई
हो जाये ग़ुम
कल थे जो सपने
सच हो गए है
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरी शुक्रिया
कल थे जो सपने
सच हो गए है
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरा शुक्रिया
-विश्वरूप बनर्जी-
थोड़ी सी अब ख़ता
हो जाने दे
ख़ामोशी
को ज़ुबाँ हो जाने दे
थोड़ी सी अब ख़ता
हो जाने दे
ख़ामोशी
को ज़ुबाँ हो जाने दे
सब कुछ है ठहरा
सासों का पहरा
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने
सच हो गए है
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने
सच हो गए है
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरा शुक्रिया
-विश्वरूप बनर्जी-
रेशमी रेशमी
उलझने है
तेरे रंग से
मेरी धड़कने है
रेशमी रेशमी
उलझने है
तेरे रंग से
मेरी धड़कने है
दिलकश हो जाऊं
तू दिल चुरा ले
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने
सच हो गए है
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने
सच हो गए है
पूरी हुई
मेरी दुआ
तेरा शुक्रिया
-विश्वरूप बनर्जी-




Fredrick, Ryan Victor & Deepali Sathe - Waqt Gaya Thum Romantic (feat. Ryan Victor & Deepali Sathe)



Attention! Feel free to leave feedback.