Lyrics Question Mark - Hrithik Roshan
भेजा निचोड़े जो सारे सवाल
एक-एक करके ढूँढ के निकाल
काहे ना सुलझेंगे? इनकी मजाल
नोच के दिखा दें बाल की भी खाल
सवालों के बिना ई जिन्दगी है dark
Bulb की तरह जला दे question mark
Question mark, question mark
क्यूँ एक बार में ही पढ़के मान लें हम
किताबों में लिखा है जो?
मजा तो तब है, जब ऊह करके हम दिखा दें
ना पहले हो सका है जो
सिखाने वालों को सिखा देंगे (सिखाएँगे)
पढ़ेंगे ऐसे की पढ़ा देंगे (पढ़ाएँगे)
"नहीं" के शब्द को बदल के हम
"नहीं" से "क्यूँ नहीं" बना देंगे
अरे, बुद्धि की circuit में पैदा कर ऊह spark
बन जा, प्यारे, चलता-फिरता question mark
Question mark, question mark
जब अंतर्मन करे चीत्कार
उत्सुकता हो सर पे सवार
Question से तू मत मान हार
चल भिड़ जा, बरख़ुरदार
भले बुद्धि की मुट्ठी हो tight
हो wrong-right में छिड़ी fight
हर प्रश्न के उत्तर पर है तेरा अधिकार, अधिकार
दरवाजों के पीछे
और बिस्तर के नीचे
लुक-छिप के रहता है
ये question mark
हम ही से उगता है
अंबर में दिखता है
पानी में बहता है
ये question mark
मेहनत करेंगे, माथा फोड़ेंगे
इसकी अकड़ को लेकिन तोड़ेंगे
सोने देता नहीं, चिढ़ाता है
इसको भी सस्ते में ना छोड़ेंगे
अरे, बच के जाने ना पाए question mark
हाँ, बच के जाने ना पाए question mark
हाँ, बच के जाने ना पाए question mark
Attention! Feel free to leave feedback.