Jasleen Royal - Jahaan Tu Chala Midnight Mix (From "Gully Boy") Lyrics

Lyrics Jahaan Tu Chala Midnight Mix (From "Gully Boy") - Jasleen Royal




कहता कुछ और करता है और
लेता है क्यूं तू दिल पे ज़ोर
बतला
बतला
कोरी सी रात को भरदे आज
तू खोल दे सब राज़ राज़
बह जा
बह जा
गुपचुप सा क्यूं है तू ये बता
कुछ तो हँसी को दे जगह
बेवजह
बेवजह
खोए-खोए बेपरवाह हो
बातों-बातों में सुबह हो
लम्हों को ले सजा
नहीं है तू तन्हा
चलूँ मैं वहाँ
जहाँ तू चला
चलूँ मैं वहाँ
जहाँ तू चला
समझा बुझा के देखते हैं
दिन दुःख पहले सेंकते हैं
चल बुने नयी कहानियाँ
बेइरादा सड़कों पे
तारीकों को ढकेलते हैं
चल वहाँ जहाँ हो गया
चलूँ मैं वहाँ (कैसा भी हो समां)
जहाँ तू चला (रहूँ साथ सदा)
चलूँ मैं वहाँ (कैसा भी हो समां)
जहाँ तू चला (रहूँ साथ सदा)
कैसा भी हो समां
रहूँ साथ सदा



Writer(s): Aditya Sharma, Jasleen Royal


Jasleen Royal - Jahaan Tu Chala Midnight Mix (From "Gully Boy")
Album Jahaan Tu Chala Midnight Mix (From "Gully Boy")
date of release
25-02-2019




Attention! Feel free to leave feedback.