Kavita Krishnamurthy - Palke Utha Sajna Lyrics

Lyrics Palke Utha Sajna - Kavita Krishnamurthy




पलकें उठा सजना
कल को भुला सजना
Love रंग जीवन के, मैं ले के गई
रे, ले के गई
घने-घने केशों की छाया में
बड़े-बड़े नैनों की माया में
बाँध रखूँगी तुझे
हाँ, भरोसा है मुझे
सुख सभी दूँगी तुझे
हाँ, भरोसा है मुझे
ये रूप की रंगत, ये प्रीत की संगत
मन मोहिनी बन के मुझे भरमा गईं
कहाँ से गईं?
कामायनी जैसी, सादामिनी जैसी
Love रंग जीवन के, मैं ले के गई
रे, ले के गई



Writer(s): Ravindra Jain



Attention! Feel free to leave feedback.
//}