Kishore Kumar feat. Asha Bhosle & Mahendra Kapoor - Are Sun Bhai Sadho Lyrics

Lyrics Are Sun Bhai Sadho - Kishore Kumar , Mahendra Kapoor , Asha Bhosle




अरे, सुन भई साधो, बोल रे माधो
सुन भई साधो, अरे, बोल रे माधो
छूमछूमछूम, छनननननन, छूमछूमछूम
छूमछूमछूम, छनननननन, छूमछूमछूम
मौसम ना कोई बहार जैसा
तोफ़ा ना फूलों के हार जैसा
साज़न कोई सितार जैसा
राजन कोई मल्हार जैसा, हाँ
हीरा नहीं कोहीनूर जैसा, हाँ
परबत नहीं कोहे कूर जैसा, हाँ
मीठा ना कोई खजूर जैसा, हाँ
मेवा ना देखा अंगूर जैसा
जाँच लिया, परख लिया, सोच लिया, गौड़ किया
रिश्ते भी देखे, नाते भी देखे
नाता ना कोई प्यार जैसा
सूरज भी देखा, चंदा भी देखा
पर देखा ना सैया हमार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
नाता नहीं कोई प्यार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
रूप तेरा कागज़ की पाती, धूप लगे मुरझाए
ऐ, रूप तेरा कागज़ की पाती, धूप लगे मुरझाए
तुझको पलकों में रख लूँ
डाल बाँहों के साए
रूप, गोरी, तेरा पतंग जैसा
अरे, अंग नहीं तेरे अंग-अंग जैसा
अरे, रंग नहीं होठों के रंग जैसा, हाँ
संग नहीं सजना के संग जैसा
जाँच लिया, परख लिया, सोच लिया, गौड़ किया
दिल भी देखे, दिलवाले भी देखे
दिल नहीं देखा दिलदार जैसा
राजे भी देखे, महाराजे भी देखे
पर देखा ना सैया हमार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
नाता नहीं कोई प्यार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
बनके मैं सपना सुहाना तेरी नींदों में खो जाऊँ
ऐ, बनके मैं सपना सुहाना तेरी नींदों में खो जाऊँ
मैं प्यार की चाँदनी में जी चाहे सो जाऊँ
क्योंकि दुख ना जुदाई की मार जैसा
सुख नहीं दिल के क़रार जैसा
यार नहीं कोई मेरे यार जैसा, हाँ
जंतर भी देखे, मंतर भी देखे
जादू ना कोई प्यार जैसा
प्रीत भी देखे, प्रीतम भी देखे
पर देखा ना सैया हमार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
नाता नहीं कोई प्यार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा
देखा ना सैया हमार जैसा



Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Varma Malik


Attention! Feel free to leave feedback.