Kishore Kumar - Dil Kya Kare Lyrics

Lyrics Dil Kya Kare - Kishore Kumar



दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
ऊँची-ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
हो, ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
हो, रोक नहीं सकती नज़रों को
दुनिया-भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
आ, मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
आ, मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हो, दौड़ रहा है साथ लहू के
प्यार तेरा नस-नस में
ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
ऊँची-ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
हो, ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए



Writer(s): Anand Bakshi, Rajesh Roshan


Kishore Kumar - Julie - EP
Album Julie - EP
date of release
18-04-1975




Attention! Feel free to leave feedback.