Kishore Kumar - Mera Jeevan Kora Kagaz Lyrics

Lyrics Mera Jeevan Kora Kagaz - Kishore Kumar




मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
जो लिखा था
जो लिखा था
आँसुओं के संग बह गया
मेरा जीवन मेरा जीवन
कोरा कागज़
कोरा ही रह गया
इक हवा का झोंका आया
इक हवा का झोंका आया
टूटा डाली से फूल
टूटा डाली से फूल
ना पवन की ना चमन की
किसकी है ये भूल
किसकी है ये भूल
खो गई खो गई
खुशबू हवा में कुछ रह गया
मेरा जीवन मेरा जीवन
कोरा कागज़
कोरा ही रह गया
उड़ते पंछी का ठिकाना
उड़ते पंछी का ठिकाना
मेरा कोई जहाँ
मेरा कोई जहाँ
ना डगर है ना खबर है
जाना है मुझको कहाँ
जाना है मुझको कहाँ
बन के सपना
बन के सपना
हमसफ़र का साथ रह गया
मेरा जीवन मेरा जीवन
कोरा कागज़
कोरा ही रह गया
कोरा ही रह गया



Writer(s): HASHMAT M G, ANANDJI V SHAH, M. G. HASHMAT, KALYANJI VIRJI SHAH


Attention! Feel free to leave feedback.