Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera Lyrics

Lyrics Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar



हे हे
हे हे
आहा हूं हूं
हूं हूं अहा
आहा हा
हा हा हा हूं हूं
कोरा कागज़ था
ये मन मेरा मेरा मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा
तेरा तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
सूना आंगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार इसपे तेरा
टूट जाये सपने मैं डरता हूँ
निस दिन सपनों में देखा करता हूँ
टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
निस दिन सपनों में देखा करता हूँ
नैना कजरारे, मतवारे, ये इशारे
खाली दरपन था ये मन मेरा
रच गया रूप इस में तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
चैन गंवाया मैने निंदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दूँ मैं दुहाई
चैन गंवाया मैने निंदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दूँ मैं दुहाई
कहूँ क्या मैं आगे, नेहा लागे, जी ना लागे
कोई दुश्मन था ये मन मेरा
बन गया मीत जा के तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
बागों में फूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले
हां बागों में फूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले
कहाँ की ये बातें
मुलाकातें
ऐसी रातें
टूटा तारा था ये मन मेरा
बन गया चांद होके तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा
हा
हा हा हा हा
हों हों हों
हों हों हो हों



Writer(s): S.d.burman


Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - The Golden Collection: Duets of Lata Mangeshkar and Kishore Kumar (disc 1)



Attention! Feel free to leave feedback.