Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Tere Mere Milan Ki Lyrics

Lyrics Tere Mere Milan Ki - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar




तेरे मेरे मिलन की ये रैना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलाएगी
नया कोई गुल खिलाएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना
सूनी बैयाँ सजेगी सजना
नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना
सूनी बैयाँ सजेगी सजना
जैसे खेले चन्दा बादल में
खेलेगा वो तेरे आँचल में
चंदनिया गुनगुनाएगी, चंदनिया गुनगुनाएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
तुझे थामें कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
तुझे थामें कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
जगा के अनसुनी सी धड़कन
बलमवां भर दूँगी तेरा मन
नई अदा से सताएगी, नई अदा से सताएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलाएगी
नया कोई गुल खिलाएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना




Attention! Feel free to leave feedback.