Lata Mangeshkar - Bol Meri Taqdeer Mein Kya Hai (Reprise) Lyrics

Lyrics Bol Meri Taqdeer Mein Kya Hai (Reprise) - Lata Mangeshkar




बोल मेरी तक़दीर में क्या है मेरे हमसफर अब तो बता
जीवन के दो पहलू हैं
हरियाली और रास्ता
कहाँ है मेरे प्यार की मंज़िल
तू बतला तुझको है पता
जीवन के दो पहलू हैं
हरियाली और रास्ता
बोल मेरी तकदीर में क्या है
मेरे हमसफर अब तो बता
जीवन के दो पहलू हैं
हरियाली और रास्ता
जहाँ हम आके पहुँचे हैं
वहाँ से लौटकर जाना
नहीं मुमकिन मगर मुश्किल है
दुनिया से भी टकराना
जहाँ हम आके पहुँचे
वहाँ से लौटकर जाना
नहीं मुमकिन मगर मुश्किल है
दुनिया से भी टकराना
तेरे लिए हम कुछ भी सहेंगे
तेरा दर्द अब दर्द मेरा
जीवन के दो पहलू हैं
हरियाली और रास्ता
बोल मेरी तकदीर में क्या है
मेरे हमसफर अब तो बता
जीवन के दो पहलू हैं
हरियाली और रास्ता
तुम्हारे ख्वाब से दिलकश
नज़ारा और क्या होगा
के तुम मेरे सहारे हो
सहारा और क्या होगा
तुम्हारे ख्वाब से दिलकश
नज़ारा ओर क्या होगा
के तुम मेरे सहारे हो
सहारा और क्या होगा
खुश हूँ तू जिस हाल में रखे
तेरी थी तेरी हूँ सदा
जीवन के दो पहलू हैं
हरियाली और रास्ता
कहाँ है मेरे प्यार की मंज़िल
तू बतला तुझको है पता
जीवन के दो पहलू हैं
हरियाली और रास्ता



Writer(s): JAIKSHAN SHANKAR, SHAILENDRA, SHAILENDRA, SHANKAR JAIKISHAN


Attention! Feel free to leave feedback.