Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Chadhti Jawani Meri Chaal Mastani - From "Caravan" Lyrics

Lyrics Chadhti Jawani Meri Chaal Mastani - From "Caravan" - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तुने कदर जानी रामा
हाय रामा, हाय रामा, हाय रामा
उलझे काहे रे, मैं हूँ सूरत में, तुझसे बढ़ के कहीं
ठहरी तू है जवां तो, मैं भी सजीला कुछ कम नहीं
हाय, दुनिया हुई रे मेरे प्यार में दीवानी
लाखों की मैं दिलजानी राम
चढ़ती जवानी मेरी चाल
वो कौन ऐसी है, जिसका है रूप, ऐसा जादू भरा
छाए मैं भी तो देखूं, तू जिसकी धुन में है बावरा
होए, उसके कदम चूमे तेरी जवानी
वो है सहर की रानी रामा
चढ़ती जवानी मेरी चाल
अब तो तोहे बताना होगा रे, कैसी छब है मेरी
ओहो मैंने कहाँ कब, दिखने में तू है, ऐसी बुरी
हाय देखे जो मोहे तेरे प्यार की वो रानी
हो जाए सरम से पानी रामा
होए चढ़ती जवानी मेरी चाल



Writer(s): MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN



Attention! Feel free to leave feedback.