Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Dekho Rootha Na Karo Lyrics

Lyrics Dekho Rootha Na Karo - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
देखो रूठा ना करो
जानपर मेरी बनी, आप की ठहरी हसी
हाय मैं जान गयी, प्यार की फितनागरी
दिल जलाने के लिये ठंडी आहें ना भरो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम ना बोलेंगे कभी
तेरी खुशबू ने मेरे होश भी छिन लिये
हैं खुशी आज हमें, तेरे पहलू में गिरे
दिल की धड़कन पे ज़रा फूल सा हाथ रखो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
देखो रूठा ना करो
क्या कहेगा ये समा, इन राहों का धुआँ
लाज आये मुझे, मुझ को लाये हो कहा
हम तुम्हे मान गये, तुम बड़े वो हो हटो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
देखो रूठा



Writer(s): S.D.BURMAN, JAIPURI HASRAT, S.D. BURMAN


Attention! Feel free to leave feedback.