Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Janam Janam Ka Saath Hai (From "Bheegi Palken") Lyrics

Lyrics Janam Janam Ka Saath Hai (From "Bheegi Palken") - Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar



जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
अगर ना मिलते इस जीवन में, लेते जनम दोबारा
जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
अगर ना मिलते इस जीवन में, लेते जनम दोबारा
जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
जब से घूमे धरती, सूरज, चाँद, सितारे
जब से घूमे धरती, सूरज, चाँद, सितारे
तब से मेरी निगाहें समझें तेरे इशारे
रूप बदलकर साजन, मैंने फिर से तुम्हें पुकारा
जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाएँ
ओ, प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाएँ
जहाँ हवाएँ ग़म की हम तक पहुँच ना पाएँ
खुशियों की खुशबू से महके घर-संसार हमारा
जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
अगर ना मिलते इस जीवन में, लेते जनम दोबारा
जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा




Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Audiobiography - Lata Mangeshkar
Album Audiobiography - Lata Mangeshkar
date of release
21-10-2013




Attention! Feel free to leave feedback.