Lyrics Tumhare Hain Tumse Dua Mangte (From "Boot Polish" 1954) - Mohammed Rafi , Asha Bhosle
तुम्हारे हैं तुमसे दया मांगते हैं
तुम्हारे हैं तुमसे दया मांगते हैं
तेरे लाडलो की दुआ मांगते हैं
तेरे लाडलो की दुआ मांगते हैं
यतीमओ की दुनिया में हर दम अंधेरा
यतीमओ की दुनिया में हर दम अंधेरा
इधर भूल कर भी ना आया सवेरा
इधर भूल कर भी ना आया सवेरा
किसी शाम को एक पल भर जले जो
किसी शाम को एक पल भर जले जो
हम आशा का ऐसा दिया मांगते हैं
तेरे लाडलो की दुआ मांगते हैं
कि हम जिनकी आंखों के चंचल सितारे
कि हम जिनकी आंखों के चंचल सितारे
हमें छोड़ वह इस जहां से सीधारे
हमें छोड़ वह इस जहां से सीधारे
किसी की ना हो जैसी किस्मत है अपनी
किसी की ना हो जैसी किस्मत है अपनी
दुखी दिल सबका भला मांगते हैं
तेरे लाडलो की दुआ मांगते हैं
Bacha Ho Jo roti ka tukda dila do
बचा हो जो रोटी का टुकड़ा दिला दो
जो उतरा हो तन से वह कपड़ा दिला दो
जो उतरा हो तन से वह कपड़ा दिला दो
तुम्हारे हैं तुमसे दया मांगते हैं
तेरे लाडलो की दुआ मांगते हैं

Attention! Feel free to leave feedback.