Mohammed Rafi - Meri Kahani Bhoolne Wale Lyrics

Lyrics Meri Kahani Bhoolne Wale - Mohammed Rafi




मेरी कहानी भूलने वाले
मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहाँ आबाद रहे
मेरी कहानी...
तेरे ख़ुशी पर मैं मिट जाऊँ, दुनिया मेरी बर्बाद रहे
मेरी कहानी...
मेरे गीत सुने दुनिया ने मगर
मेरा दर्द कोई ना जान सका, ना जान सका
एक तेरा सहारा था दिल को, एक तेरा सहारा था
तू भी ना मुझे पहचान सका
तू भी ना मुझे पहचान सका
बचपन के वो गीत पुराने आज तुझे ना याद रहे
मेरी कहानी...
मैं अपना फ़साना कह ना सका
मेरे दिल की तमन्ना दिल में रही
लो आज किनारे पर, लो आज किनारे पर के
अरमानों की कश्ती डूब गई
अरमानों की कश्ती डूब गई
क़िस्मत को मंजूर यही था लब पे मेरे फ़रियाद रहे
मेरी कहानी...
मेरी कहानी भूलने वाले
तेरा जहाँ आबाद रहे




Attention! Feel free to leave feedback.