Mohit Chauhan feat. Lorena Franco - Kyun Dil Mera - From "Paharganj" Lyrics

Lyrics Kyun Dil Mera - From "Paharganj" - Mohit Chauhan feat. Lorena Franco



ख्वाहिशों की होने लगी कैसी मुझपे ये बरसातें?
क्यूँ ना समझे ना माने ज़िद पे अड़ा कैसी जाने
दिल की सिफ़ारिशों में तेरा ही तो ज़िक्र है
तुझी पे तो आके है थमा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?
के जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?
ये जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा
बेतुकी करे क्यूँ फ़रमाइशें?
ये दिल की मर्ज़ी है या तेरी?
खुदा, तू ही जाने
क्यूँ मेरी तू बदले आदतें?
है कुछ भी ना अब रहा मेरा
हूँ मैं तेरे वास्ते
दबी मेरी चाहतों में, तेरा ही तो इत्र है
तुझी को तो माँगे है सदा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?
के जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?
ये जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा
दिल की है ये कैसी अर्ज़ियाँ?
के संग हो तेरे जहाँ तू जाए
बिन कहे कैसे समझाए
ये दिल की मेरी जो बात है, के दिल ना जाने
मेरी हर इबादतों में तेरी ही तो फ़िक्र है
तूझी से मुकम्मल हो रहा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?
के जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?
ये जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा



Writer(s): AJAY SINGHA, MOHIT PATHAK


Mohit Chauhan feat. Lorena Franco - Kyun Dil Mera (From "Paharganj")
Album Kyun Dil Mera (From "Paharganj")
date of release
22-02-2019



Attention! Feel free to leave feedback.