O. P. Nayyar & Asha Bhosle - Jaiye Aap Kahan Jayenge (Revival) Lyrics

Lyrics Jaiye Aap Kahan Jayenge (Revival) - O. P. Nayyar & Asha Bhosle



जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
दूर तक आप के पीछे, पीछे
मेरी आवाज़ चली जाएगी
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
आप को प्यार मेरा, याद जहाँ आएगा
कोई काँटा, वहीँ दामन से लिपट जायेगा
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेगी कोई डाली मेरी बाँहों की तरह
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
देखिये चैन मिलेगा ना कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
दूर तक आप के पीछे, पीछे
मेरी आवाज़ चली जाएगी
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी



Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Onkar Prasad Nayyar



Attention! Feel free to leave feedback.