Palak Muchhal feat. Arijit Singh - Teri Meri Kahaani (From "Gabbar Is Back") Lyrics

Lyrics Teri Meri Kahaani (From "Gabbar Is Back") - Arijit Singh , Palak Muchhal




मुझमें सफर तू करती रहे
हर इक साँस में गुज़रती रहे
शाम-ओ-सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा?
दो जिस्म जान एक है
ना होना कभी तू जुदा
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
देखो ना कैसी इजाज़त मिली है
एक दूसरे में हिफाज़त मिली है
जीने की सारी ज़रूरत मिली है
ये जो भी है जैसा है
यूँही हमेशा-हमेशा रहे जिस तरह
शाम-ओ-सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा?
दो जिस्म जान एक है
ना होना कभी तू जुदा
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
(मुझमें सफर तू करती रहे)
(हर इक साँस में गुज़रती रहे)
हम से ये जो भी हरक़त हुई है
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत हुई है
कुछ इतने हैं हम तुम
कमी कुछ नही है
जितना भी जीना है
तुझको ही जीना है
जीते रहे जिस तरह
शाम-ओ-सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा?
दो जिस्म जान एक है
ना होना कभी तू जुदा
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी



Writer(s): MANOJ YADAV, CHIRANTAN BHATT


Palak Muchhal feat. Arijit Singh - Arijit Singh - The Epic Collection
Album Arijit Singh - The Epic Collection
date of release
23-09-2015




Attention! Feel free to leave feedback.