Piyush Bhisekar - Tum Aao Baitho Batein Kare - Acoustic Lyrics

Lyrics Tum Aao Baitho Batein Kare - Acoustic - Piyush Bhisekar




आँखें हैं नम, बातें हैं कम
मुझ को तेरी ज़रूरत अभी
जी लेंगे हम, ले थोड़ा ग़म
वादा करूँ मैं तुम से, यहीं
सिरहाने से रहना मेरे
सो जाऊँ मैं तेरे पास ही
तुझ से जुड़ी हर साँस हो
जी लूँ यूँ ही मैं ज़िंदगी
तुम आओ, बैठो, बातें करें
खट्टी-मीठी, प्यारी सी दो पल बातें करें
तेरे संग बीते हर लमहे में ज़िंदगी
तुम आओ, बैठो बातें करें
धड़कनें तेज़ हों
जब तेरी बात हो
आँसू भी थक गए
दिन ढला, अब आओ ना
ख़ुशबू तेरे हर साँस की
दिल में बसा भटक रहा
अब ठीक हूँ ये कह भी दूँ
सच तो तुझे ही है पता
तुम आओ, बैठो, बातें करें
खट्टी-मीठी, प्यारी सी दो पल बातें करें
तेरे संग बीते हर लमहे में ज़िंदगी
तुम आओ, बैठो बातें करें



Writer(s): Piyush Bhisekar



Attention! Feel free to leave feedback.