Ravi - Jai Jai Shiv Shankar Lyrics
Ravi Jai Jai Shiv Shankar

Jai Jai Shiv Shankar

Ravi


Lyrics Jai Jai Shiv Shankar - R. D. Burman, Kishore Kumar & Lata Mangeshkar




जय जय शिव शंकर
काँटा लगे कंकर
जय जय शिव शंकर
काँटा लगे कंकर
के प्याला तेरे नाम का पिया
गिर जाऊँगी
मैं मर जाऊँगी
जो तूने मुझे थाम ना लिया
सौं रब दी
जय जय शिव शंकर
काँटा लगे कंकर
के प्याला तेरे नाम का पिया
गिर जाऊँगी
मैं मर जाऊँगी
जो तूने मुझे थाम ना लिया
सौं रब दी
एक के दो, दो के चार
मुझको तो दिखते हैं
ऐसा ही होता है
जब दो दिल मिलते हैं
एक के दो, दो के चार
मुझको तो दिखते हैं
ऐसा ही होता है
जब दो दिल मिलते हैं
सर पे ज़मीं पाँव के नीचे है आसमां
हो सौं रब दी
सौं रब दी
सौं रब दी
सौं रब दी
जय जय शिव शंकर
काँटा लगे कंकर
के प्याला तेरे नाम का पिया
गिर जाऊँगी
मैं मर जाऊँगी
जो तूने मुझे थाम ना लिया
सौं रब दी
कंधे पे, सर रख के
तुम मुझको सोने दो
मस्ती में जो चाहे
हो जाये होने दो
कंधे पे, सर रख के
तुम मुझको सोने दो
मस्ती में जो चाहे
हो जाये होने दो
ऐसे में तुम हो गये
हो बड़े बेईमान
हो सौं रब दी
सौं रब दी
सौं रब दी
सौं रब दी
जय जय शिव शंकर
काँटा लगे कंकर
के प्याला तेरे नाम का पिया
गिर जाऊँगी
मैं मर जाऊँगी
जो तूने मुझे थाम ना लिया
सौं रब दी
रस्ते में हम दोनों
घर कैसे जायेंगे
घर वाले अब हमको
खुद लेने आयेंगे
रस्ते में हम दोनों
घर कैसे जायेंगे
घर वाले अब हमको
खुद लेने आयेंगे
कुछ भी हो लेकिन
मज़ा गया मेरी जां
हो सौं रब दी!
सौं रब दी
सौं रब दी
सौं रब दी
जय जय शिव शंकर
काँटा लगे कंकर
के प्याला तेरे नाम का पिया
गिर जाऊँगी
मैं मर जाऊँगी
जो तूने मुझे थाम ना लिया
सौं रब दी





Attention! Feel free to leave feedback.