Raftaar feat. Karma - Main Wahi Hoon Lyrics

Lyrics Main Wahi Hoon - Raftaar , feat. Karma



अरे alpha, beta, gama, theta
तेरे भाई ने सबको पीटा (भगा-भगा के)
आपके लिए आए है especially (हाँ जी, हाँ जी)
कर्मा और रफ़्तार
ये गाना उनके लिए है जो मेरे साथ school में थे (कैसे हो भाइयों)
और उनके लिए है जो अभी भी school में हैं (पढ़ो और बड़ो)
भाई जब तक schoo में हो मज़े ले लो (ले लो)
और जब में school में था ना
जब में school में था मिलता चार का समोसा था
सात की थी pepsi, दस का बिन मसाला डोसा था
हर महीने आखिरी शनि को मिलते दस रुपये
और उसमे मैंने यारो को जो भी मिला परोसा था
में खुले दिल का तब भी था, खुले दिल का अब भी हूँ
जो दूसरी में साथ थे में अब भी उनका का धब्भी हूँ (जिगरी-जिगरी)
अब भी खप्पी हूँ, अब भी हूँ में शेर दिल
Mic पे हूँ मुसियाना, वैसे रब्बी शेर गिल
Calm होके अपने काम पे में ध्यान दूँ
ना फालतू का ज्ञान दूँ, ना फालतू बयान दूँ
झूठ बोला हो कभी तो अभी जान दूँ
करता ना में बीच ना बीच दूसरो के टांग दूँ
यानी चुगलियों को बीच वाली ऊँगली उठी
बच्चों के लिए है rap मेरा मुगगली घुट्टी
हो गई है छुट्टी बल्ला मैंने रखलिया
आता हूँ कर्मा साला ball लेके भग लिया
मैं वही हूँ
पीछे वाली seat वाला, पेपरों में cheat वाला, खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
मथा मेरा heat वाला, छोटी बातें पीट डाला, swag पूरा street वाला
मैं वही हूँ
पीछे वाली seat वाला, पेपरों में cheat वाला, खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
मथा मेरा heat वाला, छोटी बातें पीट डाला, swag... (जब में school में)
जब मैं school में था तब समोसा पोंहचा छ: पर
मैं coffee वाली चाय पीता था, "mocha" कह कर
अब मौके पे में mocha लेके उसको भी पिलाता हूँ
में तब बावला था तब मुझको नहीं था बनाना rapper
(यार में तब छोटा था ना)
तब मैं पहले crush के साथ तो मैं जा रहा था बरसाती में
वो थी अपने छाते में, क्योंकि बारिश बहोत थी
Toffee थी हाथो में, कह रही यह नहीं खाती में
नखरे थी दिखती, पर मुझमें खारिश बहोत थी
ख्वाहिशें बहोत थी और खुजली थी, ये job थी
जैसे घर को लौटी, बोली mumma को बोलूंगी
बच्चा मैं naughty और तभी फटी बहोत थी
फिर उससे बातें रोक दी, and now she follows me
अब उसकी job की सहेलियों का मैं चहेता
मांगती है number FB पे
मैं नी देता
मन तो बहोत कहानियाँ सुना दूँ
पर में ball ले के गया ना
भाई bat देगा
मैं वही हूँ
पीछे वाली seat वाला, पेपरों में cheat वाला, खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
मथा मेरा heat वाला, छोटी बातें पीट डाला, swag पूरा street वाला
मैं वही हूँ
पीछे वाली सीट वाला, पेपरों में cheat वाला, खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
मथा मेरा heat वाला, छोटी बातें पीट डाला, swag
मैं वही हूँ
हाँ जब मैं school में था, मैं वही हूँ
हाँ जब मैं school में था, मैं वही हूँ
जब मैं school में था, मैं वही हूँ
कर्मा और रफ़्तार



Writer(s): Raftaar, Karma Karma


Raftaar feat. Karma - Mr. Nair
Album Mr. Nair
date of release
13-04-2020



Attention! Feel free to leave feedback.