Salim–Sulaiman feat. Arijit Singh - Zinda Dili (feat. Arijit Singh) Lyrics

Lyrics Zinda Dili (feat. Arijit Singh) - Arijit Singh , Salim–Sulaiman



पल दो पल की है ये अपनी ज़िंदगानी
जी ले तो सुहानी या फिर है बेमानी
ख़ाबों के दम पे है इसकी हर रवानी
इसकी धुन पे नाचें होके हम रूहानी
आँखों ने आँखों से नज़रों की ज़बानी
लफ़्ज़ों से छुपाई है ये वो कहानी
दिन के साए में हो रातें भी बेगानी
कर दें हम फ़ना अपनी बेज़ुबानी
ज़िंदादिली, yahoo
ज़िंदादिली, yahoo
(ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली)
(ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली)
(ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-)
(ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-)
(दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा...)
ज़िंदादिली
रूठी रातों की है झूठी ये सियाही
सूनी साँसों से तू पा लेगा जुदाई
जीना है तुझे तो दे-दे ये गवाही
लिख दे आसमाँ पे अपनी ही रिहाई
सुन ले हर घड़ी जो देती है दुहाई
अपने हाथ में है अपनी ही रुबाई
गिरती बूँदों सी है दुनिया ये बनाई
उड़ते लम्हों ने है हमको ये सिखाई
ज़िंदादिली, yahoo
ज़िंदादिली
सोई है जो खुशी
साँसों में जो बसी
राहें नई मिली, मिली
ज़िंदादिली, yahoo
ज़िंदादिली



Writer(s): Salim Sadruddin Merchant, Sulaiman Sadruddin Merchant, Niranjan Kannan Iyengar


Salim–Sulaiman feat. Arijit Singh - Zinda Dili Bhoomi 2020 (feat. Arijit Singh) - Single



Attention! Feel free to leave feedback.