Sonu Nigam feat. Alka Yagnik - Kuchh Kasme - From "Aankhen" Lyrics

Lyrics Kuchh Kasme - From "Aankhen" - Alka Yagnik , Sonu Nigam



कुछ क़समें हैं जवाँ, कुछ वादे हैं हसीं
कुछ क़समें हैं जवाँ, कुछ वादे हैं हसीं
कैसा है ये असर? जादू है देखो हर कहीं
कुछ दिल में प्यास है और तू भी पास है
वो झुक कर आसमाँ लगता है चूमे ये ज़मीं
कुछ क़समें हैं जवाँ
जब कहीं चलती है ये प्यार की हवा
ये दिल वहीं पंछी बन के उड़ता है
और क्या होता है इस प्यार में, बता?
ये इश्क़ का तूफ़ाँ कैसे थमता है?
छाई बेखुदी, ये कैसी दिलकशी?
चाहत की हर अदा कितनी है देखो शबनमी
कुछ दिल में प्यास है...
दिल ही तो समझे है, जो दिल की है ज़ुबाँ
ना समझा है, ना समझेगा जहाँ
Hmm, डूब के मोहब्बत में कुछ तो पाएँगे
साहिल पे मोती होते हैं कहाँ
कुछ रिश्ते है नए, कुछ बातें अनकहीं
बारिश है प्यार की, भीगेगी आज दिल की ज़मीं
कुछ क़समें हैं जवाँ (कुछ क़समें हैं जवाँ)
कुछ वादे हैं हसीं (कुछ वादे हैं हसीं)
कैसा है ये असर? जादू है देखो हर कहीं



Writer(s): Praveen Bhardwaj, Jatin Lalit


Sonu Nigam feat. Alka Yagnik - Alka Yagnik Love Songs
Album Alka Yagnik Love Songs
date of release
15-11-2023




Attention! Feel free to leave feedback.