Sonu Nigam feat. Shailendra Singh - Behna Ki Shaadi Lyrics

Lyrics Behna Ki Shaadi - Sonu Nigam , Shailendra Singh




पापा आओ
लाले आओ
मिस्टर आओ, मिनिस्टिर आओ
डॉकटर आओ, इंजीनियर आओ
मेयर ऑन कमिश्नर आओ
सबों सब आओ
आओ तशरीफ दिलाओ हो, हो, हो।आए!
हाये!
हाये, हाए हाए हाए
हाये!
हाये, हाये
नाचो गाओ धूम मचाओ
आओ चलो जश्न मनाओ
खुशियों भरा ये समां है
ताल से ताल मिलाओ
अरे नाचo गाओ धूम मचाओ
आओ चलो जश्न मनाओ
खुशियों भरा ये समां है
ताल से ताल मिलाओ
खाने की पीने की आजादी है
यारों मेरी बहना की शादी है, शादी है
यारों मेरी बहना की शादी है, शादी है, शादी है, शा
दी है, शादी है, शादी है, शादी है, शादी है, शादी है
मेरी बहना की शादी है, शादी है
यारों, मेरी बहना की शादी है, शादी है, शादि है
अरे!
मेरी बहना की सूरत सोने की मैना जैसी
अरे नहीं किसी की बहना जग में मेरी बहना जैसी
हीरे जिसी भांति उसकी मोती जैसी भांति उसकी
वो है कुदरत की
हो लगती है दुल्हन है या कोई शहजादी है?
यारों मेरी बहना की बहना की शादी है
यारों, मेरी बहना की शादी है, शादी हैं
तू लेती जा तू लेती जा
बहना भैया की दुआएं तेरी राहो में
कभी कहीं ना गम के साए आए
इस दिल को हमें समझाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हम लाख करे कोशिश लेकिन आंखों से आंसू आना है
सबने मिलकर डोली ये सजा दी है
यारों, मेरी बहना की शादी है
अरे!
नाचो गाओ धूम मचाओ
आओ चलो जश्न मनाओ
खुशियों भरा ये समय है
ताल से ताल मिलाओ
खाने की पीने की आज़ादी है
यारों, मेरी बहना की शादी है, शादी है शादी है
मेरी बहना की शादी है, शादी है, शादी है
मेरी बहना की शादी है, शादी है
यारों, मेरी बहना की शादी है, शादी है,शादी है
यारों, मेरी बहना की बहना की शादी है, शादी है
यारों मेरी बहना की शादी है, शादी है,शादी है
ए!



Writer(s): Sameer Anjaan, Tauseef Akhtar



Attention! Feel free to leave feedback.