Udit Narayan - Ruk Ja O Dil Deewane - From "Dilwale Dulhania Le Jayenge" Lyrics
Udit Narayan Ruk Ja O Dil Deewane - From "Dilwale Dulhania Le Jayenge"

Ruk Ja O Dil Deewane - From "Dilwale Dulhania Le Jayenge"

Udit Narayan


Lyrics Ruk Ja O Dil Deewane - From "Dilwale Dulhania Le Jayenge" - Udit Narayan




रुक जा दिल दीवाने
पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू
खुशबू है या नशा
रुक जा दिल दीवाने
पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू
खुशबू है या नशा
पास वो आये तो
छू के मैं देखूँ ज़रा
रुक जा दिल दीवाने
पूछूँ तो मैं ज़रा
देखे वो इधर, हँस के बेख़बर
थाम के दिल हम खड़े हैं
गुमसुम सी नज़र, उसकी है मगर
होंठों पे शिक़वे बड़े हैं
बात बन जाये तो
मैं बात छेड़ूँ ज़रा
रुक जा दिल दीवाने
पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू
खुशबू है या नशा
शरमा वो गई, घबरा वो गई
मैंने जो उसको पुकारा
ये दिल ले लिया, उसने कर दिया
आँखों ही आँखों में इशारा
जान भी जाये तो
ग़म करूँ मैं ज़रा
रुक जा दिल दीवाने
पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू
खुशबू है या नशा
महफ़िल में हसीं, तू ही तो नहीं
रूठी तू किसलिये अकेली
जिस पे यूँ फ़िदा, ये दिल हो गया
वो तो है तेरी इक सहेली
मान वो जाये तो, बाँहों में ले लूँ ज़रा
रुक जा दिल दीवाने
पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू
खुशबू है या नशा
पास वो आये तो
छू के मैं देखूँ ज़रा



Writer(s): ANAND BAKSHI, JATIN LALIT



Attention! Feel free to leave feedback.
//}