Vishal Mishra - Kho Jaane De Lyrics

Lyrics Kho Jaane De - Vishal Mishra



इक ज़रा सा है गुमाँ सा, हो जाने दे
बैठे-बैठे झूठी बातें हो जाने दे
खो जाने दे, खो जाने दे
वहाँ जहाँ पे कोई आता नहीं
खो जाने दे, खो जाने दे
बैठी हैं नज़रें आज भी
Mmm, खो जाने दे, खो जाने दे
वहाँ जहाँ पे कोई आता नहीं
खो जाने दे, खो जाने दे
बैठी हैं नज़रें आज भी
आँसुओं में समा के आसमाँ ढूँढ लाएँ
थोड़ी बातें करो तुम, हम भी क़िस्से सुनाएँ
और हो जहाँ, जहाँ में ना कोई और वहाँ
खो जाने दे, खो जाने दे
वहाँ जहाँ पे कोई आता नहीं
खो जाने दे, खो जाने दे
बैठी हैं नज़रें आज भी
खो जाने दे, खो जाने दे
खो जाने दे, खो जाने दे
खो जाने दे, खो जाने दे



Writer(s): Vishal Mishra


Attention! Feel free to leave feedback.