Abhijeet - Waada Raha Sanam (From "Khiladi") paroles de chanson

paroles de chanson Waada Raha Sanam (From "Khiladi") - Abhijeet




वादा रहा सनम
होंगे जुदा हम
चाहे चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम
होंगे जुदा हम
चाहे चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
इन वादियों में यूँ ही मिलते रहेंगे
दिल में वफ़ा के दिए जलाते रहेंगे
इन वादियों में यूँ ही मिलते रहेंगे
दिल में वफ़ा के दिए जलाते रहेंगे
ये माँगा है दुआओं में
कमी हो वफ़ाओं में
रहे तेरी निगाहों में
देखो इन फ़िज़ाओं में जाने जां
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
कैसी उदासी तेरे चहरे पे छाई
क्या बात है जो तेरी आँख भर आई
कैसी उदासी तेरे चहरे पे छाई
क्या बात है जो तेरी आँख भर आई
देखो तो क्या नज़ारे हैं
तुम्हारी तरह प्यारे हैं
हँसो मेरे लिए तुम
सभी तो तुम्हारे हैं जाने जां
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम
होंगे जुदा हम
चाहे चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट सकेगा फ़साना



Writer(s): JATINLALIT, ANWAR SAGAR


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.