Anand-Milind - Mirchi Lagi Toh (from "Coolie No. 1") paroles de chanson

paroles de chanson Mirchi Lagi Toh (from "Coolie No. 1") - Anand-Milind



Ow!
(Coolie)
(Ow!)
(Back to the 90s)
(अरे, वाह!)
(हाय)
मैं तो रस्ते से जा रहा था
मैं तो भेलपुरी खा रहा था
मैं तो लड़की घुमा रहा था
हो, रस्ते से जा रहा था, भेलपुरी खा रहा था
लड़की घुमा रहा था (था, था, था, था)
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
मैं तो रस्ते से जा रही थी
मैं तो ice cream खा रही थी
ओ, मैं तो नैना लड़ा रही थी
रस्ते से जा रही थी, ice cream खा रही थी
नैना लड़ा रही थी (थी, थी, थी, थी)
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
(वो पुराने यादगार गीत)
जले चाहे सारा ज़माना, चाहे तुझे तेरा दीवाना
जले चाहे सारा ज़माना, चाहे तुझे तेरा दीवाना
संग तेरे मैं भाग जाऊँ, नज़र किसी को भी ना आऊँ
अरे, लोग दिलवालों से यार जलते हैं
कैसे बताऊँ क्या-क्या चाल चलते हैं?
(Aye-aye, aye-aye, हाय)
मैं तो गाड़ी से जा रहा था
मैं तो सीटी बजा रहा था
मैं तो टोपी फिरा रहा था
अरे, गाड़ी से जा रहा था, सीटी बजा रहा था
टोपी फिरा रहा था (था, था, था, था)
तुझ को धक्का लगा तो मैं क्या करूँ?
तुझ को धक्का लगा तो मैं क्या करूँ?
(Ow!)
(Hello)
(आप जिस number को call कर रहे हैं)
(वो अभी प्यार में है)
नई कोई picture दिखा दे, मुझे कहीं खाना खिला दे
(Hehe!)
नई कोई picture दिखा दे, मुझे कहीं खाना खिला दे
ज़रा निगाहों से पिला दे, प्यास मेरे दिल की बुझा दे
आज तुझे जी भर के प्यार करना है
तेरी निगाहों से दीदार करना है
(Aye-aye, aye-aye, हाय!)
मैं तो ठुमका लगा रही थी
मैं तो गीत कोई गा रही थी
हो, मैं तो चक्कर चला रही थी
ठुमका लगा रही थी, गीत कोई गा रही थी
चक्कर चला रही थी (थी, थी, थी, थी)
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ?
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ?
ओ, तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
Aye, coolie
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ?
तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?




Anand-Milind - Mirchi Lagi Toh (from "Coolie No. 1") - Single
Album Mirchi Lagi Toh (from "Coolie No. 1") - Single
date de sortie
21-12-2020




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.