Salim–Sulaiman - Fitoor - LoFi Mix paroles de chanson

paroles de chanson Fitoor - LoFi Mix - Arijit Singh feat. Neeti Mohan



तू छाँव है, सो जाऊँ मैं
तू धुँध है, खो जाऊँ मैं
खो जाऊँ मैं
तेरी आवारगी बन जाऊँ मैं
तुझे दिल की ज़ुबाँ समझाऊँ मैं
तू छाँव है, सो जाऊँ मैं, तू धुँध है, खो जाऊँ मैं
तू वो नशा जो सर चढ़े तो आसमानों में उड़ जाऊँ मैं, mmm-mmm
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं (बन जाऊँ मैं)
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझ को तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझ को तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
बेवजह बातों में खो ना जाए
इस पल का जादू, सुन लो, मेरे हुज़ूर
आलसी रातें यूँ बीत जाएँ
फिर चली जाऊँ तो ना मेरा क़ुसूर
तू रुक ज़रा, फ़रमाऊँ मैं, ठहर तो जा, दोहराऊँ मैं
मेरा वजूद है तू ही, तुझी में ख़ुद को ढूँढ लाऊँ मैं, mmm-mmm
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं (बन जाऊँ मैं)




Salim–Sulaiman - Fitoor - LoFi Mix - Single
Album Fitoor - LoFi Mix - Single
date de sortie
02-12-2022



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.