Arijit Singh feat. Yashita Sharma - Poshampa paroles de chanson

paroles de chanson Poshampa - Arijit Singh , Yashita Sharma



पोशम्पा भाई पोशम्पा
इक पिंजरा था, इक तोता था
पोशम्पा भाई पोशम्पा
इक पिंजरा था, इक तोता था
पोशम्पा भाई पोशम्पा
पिंजरे का जेलर खोटा था
तोते ने जो मारी गुलाटी
पिंजरे में वो आग लगा दी
कि जेलर बोला (अरे क्या बोला?)
कि जेलर बोला, "जा भाई जा"
पोशम्पा भाई पोशम्पा
इक पिंजरा था, इक तोता था
पोशम्पा भाई पोशम्पा
तोते की हो गयी वाह भाई वाह
तार काटी, सुरंग खोदी
तोते ने चक्की कुछ ऐसी पीसी
कि जेलर बोला (अरे, बोल ना क्या बोला)
कि जेलर बोला, "जा भाई जा"
पोशम्पा भाई पोशम्पा
इक पिंजरा था, इक तोता था
पोशम्पा भाई पोशम्पा
तोते की हो गयी वाह भाई वाह
पो-शम्पा
पोशम्पा
ओह, तान लगायी, बीन बजाई
तान लगायी, बीन बजाई
ऐसे में सुनके दुलत्ती लगायी
के उड़ते उड़ते उड़ते उड़ते
वो देखो बाउंड्री पर करायी
पार करायी पार करायी
उड़ते उड़ते पार करायी
सीटी मारी
Siren मारा
कान का पर्दा फोड़ डाला
के ठुल्ला बोला (अरे क्या बोला बे?)
के ठुल्ला बोला, "जा भाई जा"
पोशम्पा भाई पोशम्पा
इक पिंजरा था, इक तोता था
पोशम्पा भाई पोशम्पा
तोते की हो गयी वाह भाई वाह
पोशम्पा हो
पोशम्पा हो
पोशम्पा हो
पोशम्पा, पोशम्पा, पोशम्पा, पोशम्पा, हो
लम्बे हो जाएं, चौड़े हो जाएं
कानून के हाथ अंधे हो जाएं
अक्कड़ बक्कड़ जाल बिछाएं
तोते को फिर भी पकड़ पाये
पकड़ पाये पकड़ पाये
I don't understand why
कुण्डी-ताला तोड़ के दौड़ा
हो, सीना ऐसे ठोक के भागा
के दफ़ा 420 बोली (बाइज़्ज़त बरी)
जा भाई जा, तू जा भाई जा
पोशम्पा भाई पोशम्पा
इक पिंजरा था, इक तोता था
पोशम्पा भाई पोशम्पा
तोते की हो गयी वाह भाई वाह
मारी गुलाटी, आग लगा दी
भैंस के आगे बीन बजा दी
अक्कड़ मारा, बक्कड़ मारा
हो गए सारे नौ दो ग्यारह
थक गया जेलर बेचारा
सबको बोला, "जा भाई जा"
तू भी जा, और तू भी जा
अरे जा भाई जा, तू जा भाई जा
जा भाई, जा भाई, जा भाई जा
जा भाई, जा भाई, जा भाई जा
जा भाई, जा भाई, जा भाई जा
भाई जा, भाई जा, भाई जा, भाई जा



Writer(s): Amit Trivedi, Kausar Munir


Arijit Singh feat. Yashita Sharma - Qaidi Band (Original Motion Picture Soundtrack)



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.