Asha Bhosle - Aage Bhi Jane Na Tu paroles de chanson

paroles de chanson Aage Bhi Jane Na Tu - Asha Bhosle



आगे भी जाने तू
पीछे भी जाने तू
जो भी है
बस यही एक पल है
आगे भी जाने तू
पीछे भी जाने तू
जो भी है
बस यही एक पल है
आगे भी जाने तू
अन्जाने सायों का
राहों में डेरा है
अन्देखी बाहों ने
हम सबको घेरा है
ये पल उजाला है
बाक़ी अंधेरा है
ये पल गँवाना
ये पल ही तेरा है
जीनेवाले सोच ले
यही वक़्त है
कर ले पूरी आरज़ू
आगे भी जाने तू
पीछे भी जाने तू
जो भी है
बस यही एक पल है
इस पल के जलवों ने
महफ़िल संवारी है
इस पल की गर्मी ने
धड़कन उभारी है
इस पल के होने से
दुनिया हमारी है
ये पल जो देखो तो
सदियों पे वारि है
जीनेवाले सोच ले
यही वक़्त है
कर ले पूरी आरज़ू
आगे भी जाने तू
पीछे भी जाने तू
जो भी है
बस यही एक पल है
आगे भी जाने तू
इस पल के साए में
अपना ठिकाना है
इस पल की आगे की
हर शय फ़साना है
कल किसने देखा है
कल किसने जाना है
इस पल से पाएगा
जो तुझको पाना है
जीनेवाले सोच ले
यही वक़्त है
कर ले पूरी आरज़ू
आगे भी जाने तू
पीछे भी जाने तू
जो भी है
बस यही एक पल है
आगे भी जाने तू
पीछे भी जाने तू
जो भी है
बस यही एक पल है
जो भी है
बस यही एक पल है
जो भी है
बस यही एक पल है
जो भी है
बस यही एक पल है
जो भी है
बस यही एक पल है



Writer(s): Ravi


Asha Bhosle - Waqt (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Waqt (Original Motion Picture Soundtrack)
date de sortie
31-12-1965




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.