Asha Bhosle & Shailendra Singh - Aap Ko Main Gul Kahke paroles de chanson

paroles de chanson Aap Ko Main Gul Kahke - Asha Bhosle feat. Shailendra Singh




आपको मैं "गुल" कह के उठा लूँ, जब कहिए
आपको मैं "गुल" कह के उठा लूँ, जब कहिए
जाम समझ होंठों से लगा लूँ, जब कहिए
आपको मैं तन-मन में छुपा लूँ, जब कहिए
आपको मैं तन-मन में छुपा लूँ, जब कहिए
चाँद सा फिर बाँहों से निकलूँ, जब कहिए
आपको मैं "गुल" कह के उठा लूँ, जब कहिए
Aye, लो, "हसीं, हसीं" मैंने जो कुछ कहा
सुनके वो तुम्हें कुछ होने लगा, वाह, जान-ए-मन!
Aye, लो, "हसीं, हसीं" मैंने जो कुछ कहा
सुनके वो तुम्हें कुछ होने लगा, वाह, जान-ए-मन!
हो, दिल्लगी ही दिल्लगी में दिल लगा बैठे
आपको मैं "गुल" कह के उठा लूँ, जब कहिए
जाम समझ होंठों से लगा लूँ, जब कहिए
हो, आपको मैं तन-मन में छुपा लूँ, जब कहिए
अजी, कहाँ चले? अभी घटा तले
ना तो बदन मिले, ना तो चमन खिले, वाह-वाह, जान-ए-मन!
अजी, कहाँ चले? अभी घटा तले
ना तो बदन मिले, ना तो चमन खिले, वाह, जान-ए-मन!
हो, प्यार का शोला जगा के दूर जा बैठे
हो, आपको मैं तन-मन में छुपा लूँ, जब कहिए
चाँद सा फिर बाँहों से निकलूँ, जब कहिए
आपको मैं "गुल" कह के उठा लूँ, जब कहिए
जाम समझ होंठों से लगा लूँ, जब कहिए
हो, आपको मैं तन-मन में छुपा लूँ, जब कहिए



Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.