K.K. - Awaarapan Banjarapan, Pt. 1 paroles de chanson

paroles de chanson Awaarapan Banjarapan, Pt. 1 - K.K.



आवारापन बंजारापन
एक ख़ला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है
कौन बला है सीने में
इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक ख़ला है सीने में
जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआँ चिंगारी
जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआँ चिंगारी
हो हो इस पार कहीं कोई
ख़्वाब जला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक ख़ला है सीने में
जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
इश्क़ की ऐसी राहगुज़र को
हम ने चुना है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक ख़ला है सीने में
कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक सा होना
कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक सा होना
थोड़ा सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक ख़ला है सीने में



Writer(s): / QUADRI KREEM


K.K. - Jism (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Jism (Original Motion Picture Soundtrack)
date de sortie
01-12-2002



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.