Kavita Krishnamurthy feat. Udit Narayan - Pyar Hi Pyar Hai paroles de chanson

paroles de chanson Pyar Hi Pyar Hai - Kavita Krishnamurthy , Udit Narayan




प्यार ही प्यार है हम-तुम गए हैं जहाँ
प्यार ही प्यार है हम-तुम गए हैं जहाँ
मिल गए, सनम, चाहतों के निशाँ
धड़कनें हैं जवाँ, बन गई इक नई दास्ताँ
धड़कनें हैं जवाँ, बन गई इक नई दास्ताँ
मिल गए, सनम, चाहतों के निशाँ
प्यार ही प्यार है हम-तुम गए हैं जहाँ
हो, धड़कनें हैं जवाँ, बन गई इक नई दास्ताँ
मेरे ख़्वाबों का आँचल उड़ने लगा
हो, मेरे ख़्वाबों का आँचल उड़ने लगा
मेरा दिल भी तेरे दिल से जुड़ने लगा
नए-नए सपने देखे आँखें
इन होंठों पे, hey, तेरी बातें
जब से तुम हो गए जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
धड़कनें हैं जवाँ, बन गई इक नई दास्ताँ
प्यार ही प्यार है हम-तुम गए हैं जहाँ
बरसे पानी घटाओं से या के नशा?
हो, बरसे पानी घटाओं से या के नशा?
ऐसा आलम कभी देखा ना था
हम दोनों हैं, तन्हाई है
अरमानों में, हाँ-हाँ, हलचल सी है
आशिक़ी अब यही ठहर जाए समाँ
प्यार ही प्यार है हम-तुम गए हैं जहाँ
धड़कनें हैं जवाँ, बन गई इक नई दास्ताँ
मिल गए, सनम, चाहतों के निशाँ
धड़कनें हैं जवाँ, बन गई इक नई दास्ताँ
हो, प्यार ही प्यार है हम-तुम गए हैं जहाँ



Writer(s): Maya Govind, Nawab Arzoo, Dilip Sen, Sameer Sen, Rani Malik



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.