Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Kasme Vaade Nibhayenge Hum, Pt. 1 (From "Kasme Vaade") paroles de chanson

paroles de chanson Kasme Vaade Nibhayenge Hum, Pt. 1 (From "Kasme Vaade") - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar




कस्में-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
हो कस्में-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
देखा मैने तुझको तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
तू है दीया मैं हूँ बाती
आजा मेरे जीवन-साथी
कस्में-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
चेहरों से हों अन्जाने हम
दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है
पागल प्रेमी ही जाने
जाती है लब पे ख़ुद ही भूली-बिसरी बात
हो कस्में-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
तू है मेरे जीने का सहारा
सदियों पुराना है साथ हमारा
तू है दीया मैं हूँ बाती
आजा मेरे जीवन-साथी
हो कस्में-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
जिस दिल में प्यार बसा हो
वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी बदले
बदले इन्सान की सूरत
दिल के बंधन इतने सच्चे
जितने ये दिन रात
हो कस्में-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
कस्में-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम



Writer(s): R.D. BURMAN, GULSHAN BAWRA


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.