Lata Mangeshkar, Nitin Mukesh & Laxmikant - Pyarelal - Looie Shama Sha paroles de chanson

paroles de chanson Looie Shama Sha - Lata Mangeshkar , Nitin Mukesh




तन भी बदला, मन भी बदला
बदल गई है काया
काली रात से जीवन को
अब मिल गई उजली छाया
(ये दिलवालों की बस्ती है, ये बसते, बसते बसती है)
(ग़म को ख़ुशी में ढाल दे जो, भारत की ऐसी हस्ती है)
(जिसने रचा संसार है ये, हम रचना उसकी गाते हैं)
लूई शमा शा, उई, उई
उई, उई, उई, उई
उई, उई, उई, उई
लूई शमा शा, उई
लूई शमा शा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
उई, उई, उई, उई
लूई शमा शा, उई
लूई शमा शा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
(लूई शमा शा, उई, उई)
उई, उई, उई, उई
लूई शमा शा, उई
लूई शमा शा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
उई, उई, उई, उई
(लूई शमा शा, उई)
(लूई शमा शा)
(लेजा प्यार ज़रा सा)
(देजा प्यार ज़रा सा)
मौसम ने ली अँगड़ाई है
क़ुदरत ने बाँधी पायल है
हाय, मैं किसकी बात करूँ?
दिल मेरा ही तो घायल है
रिश्तों की मेहँदी ले आओ
रिश्तों की मेहँदी ले आओ
दुल्हन सा मुझे सजाओ
दुल्हन सा मुझे सजाओ री
प्रेम की भाषा, उई, उई
उई, उई, उई, उई
प्रेम की भाषा, उई
प्रेम की भाषा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
उई, उई, उई, उई
(लूई शमा शा, उई)
(लूई शमा शा)
(लेजा प्यार ज़रा सा)
(देजा प्यार ज़रा सा)
हो, दिल चँदा का ले आएँगे
सूरज से आँख मिलाएँगे
जाएँगे जब अपनी पर
तारों को तोड़ के लाएँगे
दिल चँदा का ले आएँगे, हो (हो-हो, हो)
मंज़िल है अपनी राहों में
आकाश हमारी बाँहों में
देख तमाशा, उई, उई
उई, उई, उई, उई
देख तमाशा, उई
देख तमाशा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
उई, उई, उई, उई
(लूई शमा शा, उई)
(लूई शमा शा)
(लेजा प्यार ज़रा सा)
(देजा प्यार ज़रा सा)
उठकर गिरना, गिरकर उठना
जीवन की रीत पुरानी है
उठकर गिरना, गिरकर उठना
जीवन की रीत पुरानी है
चट्टानों से टकराने की
हमने भी मन में ठानी है
पर्वत को धूल बना देंगे
पर्वत को धूल बना देंगे
सागर को बूँद बना देंगे
जागी आशा, उई, उई
उई, उई, उई, उई
जागी आशा, उई
जागी आशा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
उई, उई, उई, उई
(लूई शमा शा, उई)
(लूई शमा शा)
(लेजा प्यार ज़रा सा)
(देजा प्यार ज़रा सा)
ओ, लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
लेजा प्यार ज़रा सा
देजा प्यार ज़रा सा
(लूई शमा शा, उई, उई)
उई, उई, उई, उई
(लूई शमा शा, उई)
(लूई शमा शा)
(लेजा प्यार ज़रा सा)
(देजा प्यार ज़रा सा)
(ओ, लेजा प्यार ज़रा सा)
(देजा प्यार ज़रा सा)
(ओ, लेजा प्यार ज़रा सा)
(देजा प्यार ज़रा सा)




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.