Lata Mangeshkar - Aaj Phir Jeene Ki (Guide) paroles de chanson

paroles de chanson Aaj Phir Jeene Ki (Guide) - Lata Mangeshkar



काँटों से खींच के ये आँचल
तोड़ के बंधन बांधे पायल
कोई रोको दिल की उड़ान को
दिल वो चला...
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
अपने ही बस में नहीं मैं
दिल है कहीं तो हूँ कहीं मैं
हो अपने ही बस में नहीं मैं
दिल है कहीं तो हूँ कहीं मैं
हो जाने का पया के मेरी ज़िंदगी ने
हँस कर कहा...
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
मैं हूँ गुबार या तूफ़ां हूँ
कोई बताए मैं कहाँ हूँ
हो मैं हूँ गुबार या तूफ़ां हूँ
कोई बताए मैं कहाँ हूँ
हो डर है सफ़र में कहीं खो जाऊँ मैं
रस्ता नया...
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखें मलते-मलते
हो कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखें मलते-मलते
हो फूल ही फूल ज़िंदगी बहार है
तय कर लिया...
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है



Writer(s): Burman S D, Shailendra


Lata Mangeshkar - Bollywood Productions Present - The Glory Days, Vol. 7




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.