Lata Mangeshkar - Haa Jab Tak Hai Jaan (From "Sholay") paroles de chanson

paroles de chanson Haa Jab Tak Hai Jaan (From "Sholay") - Lata Mangeshkar




हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
प्यार कभी भी मरता नहीं
मौत से भी ये डरता नहीं
प्यार कभी भी मरता नहीं
मौत से भी ये डरता नहीं
लूट जाएँगे, मिट जाएँगे, मर जाएँगे हम
ज़िंदा रहेगी हमारी दास्ताँ
हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
टूट जाए पायल तो क्या?
पाँव हो जाए घायल तो क्या?
टूट जाए पायल तो क्या?
पाँव हो जाए घायल तो क्या?
दिल दिया है, दिल लिया है, प्यार किया है तो
देना पड़ेगा मोहब्बत का इंतेहाँ
हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
मैं नाचूँगी, मैं नाचूँगी, मैं नाचूँगी
ये नज़र झुक सकती नहीं
ये ज़ुबाँ रुक सकती नहीं
ये नज़र झुक सकती नहीं
ये ज़ुबाँ रुक सकती नहीं
मैं कहूँगी, ग़म सहूँगी, चुप रहूँगी, क्या?
बेबस हूँ, लेकिन नहीं मैं बेज़ुबाँ
हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
हाँ, जब तक है जाँ, जान-ए-जहाँ मैं नाचूँगी
मैं नाचूँगी, मैं नाचूँगी, मैं नाचूँगी, मैं नाचूँ-




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.