Lata Mangeshkar - Jahan Main Jaati Hoon paroles de chanson

paroles de chanson Jahan Main Jaati Hoon - Lata Mangeshkar



जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो
दिल से दिल की लगन की ये बात है
प्यार की राह जतन की ये बात है
मुझसे पूछो कि तुम, मेरे कौन हो
मैं तो शोर मचाऊँगी, शोर मचाऊँगी
करनी तुम्हारी सबको बताऊँगी
खैर जो चाहो चले जाओ मेरे दर से
छोड़ो ये आना-जाना दिल की डगर से
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो
मैंने क्या बुरा किया है, क्या बुरा किया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
किसी बड़े ज्ञानी-ध्यानी को बुलाओ
अभी-अभी यहांँ फ़ैसला कराओ
मुझसे पूछो कि तुम, मेरे कौन हो
दिल ही जब हुए दीवाने, जब हुए दीवाने
कहना हमारा, अब कौन माने
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो
मुझसे पूछो कि तुम, मेरे कौन हो
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो




Lata Mangeshkar - Indian Golden Oldies: The Best Of Lata Mangeshkar




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.