Mahendra Kapoor - Chalo Ek Baar paroles de chanson

paroles de chanson Chalo Ek Baar - Mahendra Kapoor




चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ
दिलनवाज़ी की
तुम मेरी तरफ़ देखो
गलत अंदाज़ नज़रों से
मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये
मेरी बातों में
ज़ाहिर हो तुम्हारी
कश्मकश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
तुम्हें भी कोई उलझन
रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं
कि ये जलवे पराए हैं
[मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं
मेरे माझी की]x
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई
रातों के साये हैं
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
तार्रुफ़ रोग हो जाये तो
उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाये तो
उसको तोड़ना अच्छा
[वो अफ़साना जिसे अंजाम तक
लाना ना हो मुमकिन]x
उसे इक खूबसूरत मोड़ देकर
छोड़ना अच्छा
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों



Writer(s): sahir, ravi


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.